चमोली, सितम्बर 15 -- सोमवार को जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा हाट, दशवाणा सड़क निर्माण संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क निर्माण में आ रही समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं एवं समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित ग्रामसभा और सरपंच वन पंचायत से सड़क निर्माण कार्य के लिए एनओसी प्रदान करने का अनुरोध किया। जिससे सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया में तेजी लायी जा सके। साथ ही उन्होंने टीएचडीसी के महाप्रबंधक को प्रभावित गांवों में लोकहित से जुड़े कार्यों जैसे अस्पताल, स्कूल और सड़क निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने तहसीलदार चमोली की अध्यक्षता में गुरुवार को सम्बंधित...