लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- आरडीएसएस प्रोजेक्ट कार्य को लेकर एनसीसी लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक व कर्मचारी के साथ मारपीट करने और कार्यालय में तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रबंधक का कहना है कि आरोपी उनको ले गए और लखनऊ में छोड़ दिया। प्रबंधक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। परियोजना प्रबंधक प्रशांत कुमार पांडेय ने बताया कि उनकी एनसीसी लिमिटेड हैदराबाद को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने आरडीएसएस प्रोजेक्ट का कार्य आवंटित किया है। कंपनी का काम उप ठेकेदार को आवंटित कर करवाया जा रहा है। आरोप है कि सुबह करीब 11 बजे उप-ठेकेदार सचिन कुमार सिंह अपने भाई बृजेश सिंह और करीब 20-25 लोगों के साथ कंपनी के लखीमपुर कार्यालय पहुंचे। आरोप है कि सभी ने कार्यालय में घुसते ही गाली गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर उसे और उनके क...