कौशाम्बी, जुलाई 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को सम्राट उदयन सभागार में निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं के जिम्मेदारों को काम पूरा होने पर तत्काल हैंडओवर करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने परियोजना प्रबंधक सेतु निगम समेत दो विभागों के एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन परियोजनाओं को शीघ्र हैंडओवर कर दिया जाय। जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य धनराशि अभाव के कारण रुका हुआ है, शासन में प्रभावी पैरवी कर धनराशि की मांग करते हुए निर्धारित समय से पूर्व ही कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को पुरखास में ...