रांची, जून 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड लोक सेवा आयोग उद्योग विभाग के 30 परियोजना प्रबंधक और 26 सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) की नियुक्ति करेगा। मंगलवार को जेपीएससी ने विज्ञापन जारी कर दिया। परियोजना प्रबंधक और समकक्ष के कुल 30 पदों की सीधी नियुक्ति परीक्षा के लिए 20 जून से ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। अभ्यर्थी 10 जुलाई की शाम पांच बजे तक आवेदन भर सकेंगे। वहीं, 11 जुलाई तक परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है, जबकि आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी की अंतिम तिथि 23 जुलाई है। सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) के बैकलॉग 26 पदों की लिए 24 जून से 15 जुलाई तक आवेदन लिये जाएंगे। 16 जुलाई तक परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि तय की गई है। एपीपी के बैकलॉग 26 पदों में सात अनुसूचित जाति, 12 अनुसूचित जनजाति, तीन पिछड़ा वर्ग और चार अत्यंत पिछड़ा वर्ग के ...