गिरडीह, सितम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। यूआईडी के जिला परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार ने मंगलवार को जिले के विभिन्न मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में आधार अद्यतीकरण एवं अपार बनाने हेतु आयोजित कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने सर जेसी बोस सीएम एसओई गर्ल्स, डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई पचम्बा और सीएम एसओई केजीवीभी विद्यालयों का अवलोकन कर मैंडेटरी आधार अपडेशन व अपार आईडी बनाने के कार्यों की सुध ली। आधार ऑपरेटर को कैंप में पूरी तत्परता के साथ कार्य करने की सलाह दी। बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि अभियान का उद्देश्य बच्चों को परीक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति और डीबीटी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट करवाया जा रहा है, जिसमें उनकी अंगुलियों के निशान, आइरिस स्कैन और फोटो अपडेट किया जाएगा, ताकि भविष्य में बच्चों के आधार कार...