गुमला, मार्च 7 -- गुमला संवाददाता। परियोजना निदेशक आईटीडीए रीना हांसदा ने गुरूवार को जिले के विशुनपुर प्रखंड का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जन-मन योजनाओं के तहत चल रही परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा की। उन्होंने चिरोडीह पंचायत के जवाडीह गांव का दौरा कर जल जीवन मिशन की प्रगति का जायजा लिया और डाकिया योजना के तहत घर-घर राशन वितरण की स्थिति का निरीक्षण किया। इसके अलावे उन्होंने विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) मोबाइल मेडिकल यूनिट और नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। दौरे के दौरान वे इमली प्रसंस्करण केंद्र भी गईं। जहां मशीनों की स्थापना की जा रही है। उ...