रांची, अप्रैल 30 -- खूंटी, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण मंगलवार को परियोजना निदेशक, आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, हूंठ का भ्रमण किया और वहां की शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया। विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्धता पर बल देते हुए निदेशक ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि छात्रों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार पौष्टिक भोजन मिले और सभी शिक्षक समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर नियमित अध्यापन कार्य करें। इसके बाद उन्होंने सिटीजन फाउंडेशन ग्रामीण कल्याण अस्पताल, अड़की का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अस्पताल संचालक को डॉक्टरों की रोस्टर के अनुसार नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और मरीजों को बेहतर इलाज देने का ...