लातेहार, मई 19 -- लातेहार, संवाददाता। सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत स्थित बिरहोर जनजाति के बिंगाड़ा गांव का परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई ने निरीक्षण किया। वहीं उन्होने सरकार द्वारा प्रदान की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। परियोजना निदेशक ने बिंगाड़ा गांव स्थित रह रहे बिरहोर जनजाति के बीस परिवारों की स्थिति से अवगत हुए। बिरहोर समुदाय की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बिरहोर परिवारों का जर्जर भवन को जल्द जीर्णोद्धार करवाने और बिरसा आवास का लाभ दिलाने की बात कही। उन्होंने बिरहोर लोगों को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की बात कही। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...