लातेहार, अक्टूबर 27 -- चंदवा, प्रतिनिधि। पीवीयूएनएल के अध्यक्ष एवं एनटीपीसी लिमिटेड के परियोजना निदेशक के. एस. सुंदरम ने रविवार को बनहरदी कोयला खनन परियोजना क्षेत्र का दौरा किया। यह उनका परियोजना का पहला निरीक्षण था। अपने दौरे के दौरान श्री सुंदरम ने परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो प्रमुख ग्राम पंचायत बारी और बनहरदी का निरीक्षण किया तथा कोल ब्लॉक के संचालन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से परियोजना की प्रगति एवं क्षेत्रीय विकास से संबंधित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा भी की। श्री सुंदरम ने परियोजना के समुचित संचालन, स्थानीय विकास तथा सामुदायिक भागीदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना से संबंधित कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण हों और सामाजिक ...