फिरोजाबाद, जनवरी 1 -- खैरगढ़ विकासखंड हाथवंत के गांव निकाऊ में बुधवार को परियोजना निदेशक ने जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इसके बाद घर घर जाकर हर घर जल योजना के कार्यों को देखा। उन्होंने घरों में पहुंच रहे पानी को देखा। उन्होंने खुले कनेक्शनों को देखकर नाराजगी जताई। परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने घर के दरवाजों पर लगे खुले पाइप देखकर नाराजगी व्यक्त की और ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार को जल्द से जल्द पाइपों में टोटी लगवाने का आदेश दिया। जन चौपाल के दौरान गांव के कुछ लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि अभी तक हमारे घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिस पर उन्होंने जल निगम के सहायक अभियंता निर्देश दिए की होली से पहले पूरे गांव में पेयजल की आपूर्ति होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने निरीक्षण किया। वह गांव की ही मीरा देवी के घर पहुंच...