गुमला, जनवरी 30 -- गुमला संवाददाता। आईटीडीए के परियोजना निदेशक रीना हांसदा ने बुधवार को रायडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती आंवरा लोंगरा गांव का दौरा किया। करीब 500 की आबादी वाले इस गांव में पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।ग्रामीणों ने बिजली,पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी को अपनी प्रमुख समस्याओं के रूप में परियोजना निदेशक के समक्ष रखा। उन्होने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने गांव की स्थिति का निरीक्षण करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। परियोजना निदेशक ने 12 फरवरी को गांव में विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। इस शिविर में सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा। जिससे ग्रा...