नोएडा, नवम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की निगरानी कर रहे परियोजना निगरानी समूह (पीएमजी) की टीम ने शुक्रवार को साइट का निरीक्षण किया। टीम ने एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और कनेक्टिविटी कॉरिडोर का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले ही निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण गुणवत्ता की विस्तार से जांच के साथ परियोजना से जुड़े इंजीनियर और कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारियों से चर्चा की। टीम द्वारा कार्य की गति, सुरक्षा मानक, संरचनात्मक मजबूती और निर्धारित समय सीमा के पालन की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण के कई महत्वपूर्ण हिस्से अंतिम चरण में हैं। अगले महीने एयरपोर्ट के प्रस्ता...