आदित्यपुर, दिसम्बर 28 -- आदित्यपुर। जियाडा सभागार में शनिवार को परियोजना क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 19 मामलों को रखा गया। जिनमें एक उद्यमी की अनुपस्थिति के कारण 18 मामलों पर विचार किया गया। क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने बताया कि बैठक में शेष 18 में से तीन मामले वित्तीय न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण रोक दिए गए। इसके बाद बचे 15 मामलों की सुनवाई की गई, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इनमें प्रोजेक्ट एक्सपेंशन और चेंज ऑफ प्रोजेक्ट से जुड़े प्रस्ताव शामिल थे। उन्होंने बताया कि शनिवार की बैठक में करीब आठ प्रोजेक्ट में परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इससे आने वाले समय में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। जिससे स्थ...