कोटद्वार, अक्टूबर 11 -- जलागम प्रबंधन निदेशालय के सचिव दिलीप जावलकर ने शुक्रवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के दुग्गड्डा ब्लॉक के जमरगड्डी गांव में ग्रीन-एजी परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का जायजा लेने के साथ साथ ग्रामीणों के साथ बैठक की। यह परियोजना ग्लोबल एनवायरनमेंट फैसिलिटी द्वारा वित्तपोषित एवं फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाइजेशन के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है। इस दौरान सचिव द्वारा परियोजना के तहत किसानों एवं समुदायों के सहयोग से की जा रही गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीण समुदायों से संवाद किया। मौके पर सचिव जलागम तथा ग्रीन एजी स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि यह परियोजना जलागम की अवधारणा से अलग लैंडस्कैप एप्रोच पर आधारित है। परियोजना के अंतर्गत कृषि को वैश्विक पर्यावराणीय उद्देश्य के ...