दुमका, जुलाई 30 -- दुमका, प्रतिनिधि। इंडोर स्टेडियम में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका भूतनाथ रजवार के निर्देश पर झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिंहा चिकित्सक बबीता कुमारी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, विभाष चंद्र महतो, डॉली कुमारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी करुणा रानी मंडल और मुकुंद मरांडी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी दिव्यांग बच्चे युडायस में अंकित होना चाहिए जिससे कि उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं प्राप्त हो...