पटना, दिसम्बर 4 -- राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) बिहार की ओर से छठी से आठवीं के गणित-विज्ञान के चयनित 12 हजार शिक्षकों का पांच दिनी आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें परियोजना आधारित शिक्षा देकर बच्चों की पढ़ाई को रुचिकर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण अनुभवात्मक एवं कौशल-आधारिक शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। तीन चरणों में शिक्षक प्रशिक्षित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन चरणों में हुआ। इनमें राज्य के सभी 38 जिलों से लगभग 12,000 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य फोकस विज्ञान एवं गणित में प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षण (पीबीएल)पद्धति के माध्यम से अनुभवात्मक एवं जिज्ञासा-आधारित कक्षा प्रथाओं को विकसित करना था। इस दौरान शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में वर्णित सीखने में ...