भभुआ, नवम्बर 18 -- परियोजना निर्माण, मूल्यांकन तकनीक, पीबीएल के व्यावहारिक उपयोग पर प्रस्तुति दी बेहतर कार्य करने वाले प्रखंडों को किया सम्मानित, रामपुर को 100% अंक मिला (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। एससीईआरटी के निर्देश पर मंगलवार को शिक्षा विभाग के कक्ष में कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग यानी परियोजना आधारित शिक्षा पर कई तरह की जानकारी साझा की गई। जिला स्तरीय इस कार्यशाला में विभिन्न प्रखंडों से आए अधिकारियों, तकनीकी विशेषज्ञों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने दीप प्रज्वलन एवं स्वागत संबोधन के साथ किया। मंत्रा फॉर चेंज की वरिष्ठ विशेषज्ञ गुंजन चतुर्वेदी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को रचनात्मकता, समस्या-समाधान और व...