गोपालगंज, नवम्बर 13 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के बीआरसी सभागार में गुरुवार को परियोजना आधारित शिक्षण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रभारी बीईओ सम्राट शिवमणि ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के वर्ग 6 से 8 तक के विज्ञान और गणित के शिक्षक और मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। कार्यशाला में शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि समय-समय पर विद्यालयों में प्रदर्शनी आयोजित कर प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देना आवश्यक है, जिससे उनकी सीखने की क्षमता और भागीदारी बढ़ती है। जिला तकनीकी टीम के सदस्य राकेश भारती और श्वेता गुप्ता ने शिक्षकों को पीबीएल से संबंधित ...