पौड़ी, मई 9 -- भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए ग्राम्य विकास विभाग पौड़ी में सेवारत परियोजना अर्थशास्त्री दीपक रावत ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने अपने वेतन से 1 लाख की धनराशि राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान दी है। दीपक रावत ने कहा कि भारतीय सेना देश की आन, बान व शान है। सेना के सहयोग के लिए यह मेरा छोटा सा योगदान है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को पर्यटक सैर पर पहुंचे थे। जहां आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर निहत्थे पर्यटकों को निशाना बलाया। हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। जबकि बड़ी संख्या में पर्यटक घायल हो गए थे। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बीते 6 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए आंतकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। जिसके बाद लगातार सीमा पर तनाव बना हुआ है। भारतीय सेना के अदम्...