कन्नौज, अप्रैल 3 -- कन्नौज। आउट सोर्सिंग के माध्यम से परियोजना अधिकारी नेडा के पद पर कार्य कर रहे आनंद प्रकाश दीक्षित की निदेशक यूपी नेडा ने कार्य शिथिलता, अनुशासनीहता के आरोपों में सेवाएं समाप्त कर दी हैं। परियोजना अधिकारी की आउट सोर्सिग के माध्यम से बांदा जनपद में नियुक्ति की गई थी। उनको कन्नौज जिले में प्रत्येक कार्यदिवस में उपस्थित होकर परियोजना के कार्यों को करने के साथ कन्नौज ट्रेनिंग सेंटर की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल ने अवगत कराया कि यूपीनेडा विभागीय बैठकों में प्रतिभाग नहीं करते थे, बिना किसी सूचना के यूपीनेडा कार्यालय को जनपद मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर प्रशिक्षण केंद्र सियरमऊ स्थानांतरित कर लिया। आदेशों की अवहेलना, शिथिल कार्यप्रणाली, अनुशासनहीतना को देखते हुए उनकी नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दि...