सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- अनपरा,संवाददाता। नगर पंचायत की सीमा क्षेत्र में आने वाली विभिन्न परियोजनाओं से अनपरा नगर पंचायत ने सम्पत्तियों का विवरण तलब किया है। अधिशासी अधिकारी ने उत्पादन निगम की अनपरा ,एमईआईएल की अनपरा सी समेत सभी बिजली-कोयला परियोजनाओं को नगरीय निकाय निदेशालय के पत्र संख्या912 दिनांक 28 जून 2024 का हवाला देते हुए भवन कर तय करने को लेकर यह विवरण तलब करने की बात कही है। 08 अक्तूबर को प्रेषित पत्र में अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि नगर पंचायत सीमा अन्तर्गत आने वाली भूमि-भवनों पर न्यूनतम मासिक किराया दरों का निर्धारण कर लिया गया है इसमें आने वाली परियोजनाओं की भूमि व भवनों की सूची 15 दिवस में उपलब्ध करायी जाये जिससे कि अग्रिम कार्रवाई पूर्ण हो सकें। इस बाबत दशकों पूर्व निर्माण के बाद परिचालन कर रही कमोबेश सभी परियोजनाएं पहली बार ह...