मऊ, सितम्बर 19 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। समीक्षा के दौरान विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में ए ग्रेड पाई गई। जिलाधिकारी ने परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देने और ग्रेडिंग में सुधार के निर्देश दिए। समस्त अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड पर आधारित योजनाओं की नियमित मानीटरिंग करने तथा समय से अपडेशन की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे जनपद की रैंकिंग बेहतर बनी रहे। जिलाधिकारी ने ऐसे समस्त विभागों को जिनके अधीन योजनाएं संचालित हैं, इस माह संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान देने तथा प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिससे इन योजनाओं में भी जनपद ए ग्रेड हासिल कर सके। पर्यटन विभाग द्वारा प्रगतिशील पांच परियोजनाओं, जिनमें दो परियोजना...