सीतापुर, सितम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की 50 लाख रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं (सड़क निर्माण कार्यों को छोड़कर) तथा सीएमआईएस पोर्टल पर फीड की गई समस्त परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभागवार परियोजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं परियोजनाओं को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सभी अधिकारियों की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनावश्यक विलंब की स्थिति न उत्पन्न हो। प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने विशेष रूप से सीएम...