हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- भीमताल। विकास भवन सभागार में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अनामिका के अध्यक्षता में नाबार्ड प्रायोजित विकास कार्यों की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक हुई। सीडीओ अनामिका ने विभागीय अधिकारियों को धीमी गति से चल रहे परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने को निर्देशित किया। कहा कि परियोजनाओं में देरी से लागत बढ़ती है और ग्रामीण जनता को समय पर लाभ नहीं मिल पाता है। वहीं उद्यान विभाग को पॉलीहाउस एवं क्लाइमेट स्मार्ट इरिगेशन परियोजना के क्रियान्वयन में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए जल्द पूरा करने को कहा। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल ने बताया कि वर्ष 2024-25 में राज्य को 271 नई परियोजनाएं 826.12 करोड़ की लागत की स्वीकृत की गई है। इसमें से 326 परियोजनाएं पूरी की जा चुकी है। इन पर 815.7.2 करोड़ की सहायता मिली ह...