बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- डीएम श्रुति ने सोमवार को मुख्यमंत्री डैश बोर्ड, उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर सैल 50 लाख से अधिक की लागत की निर्माणाधीन प्रतियोजनाओं एवं शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कर अफसरों को निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराने के आदेश दिए हैं। डीएम ने कहा कि परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जिन योजनाओं में बजट आ गया है उनका कार्य शीघ्र कराया जाए। कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्रुति ने कहा कि जिन योजनाओं व कार्यों की शासन स्तर पर समीक्षा की जाती है उनकी कार्य योजना बनाकर कार्य किए जाए, जिससे रैंकिंग खराब न हो। प्रगति का मासिक मासिक आंकलन किया जाए कि कितने प्रतिशत और प्रगति लाने से ग्रेड में सुधार किया जा सकता है। योजनाओं, कार्यक्रम का लाभ ...