अमरोहा, नवम्बर 22 -- अमरोहा। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं, जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम और जिले में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर फीड होने वाले आंकड़ों को समयबद्ध एवं सटीक रूप में अपडेट करें। विकास कार्यों की प्रगति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सभी की प्राथमिकता हो। विकास एवं निर्माण कार्यों को समय से पूरा किया जाए। सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे कार्यों की परियोजनावार समीक्षा कर गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया। पूर्ण परियोजनाओं को सीएमआ...