श्रावस्ती, जून 17 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को जल जीवन मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। साथ ही सभी कार्य को जून महीने में ही पूरा कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कह कि हर घर जल योजना के माध्यम से आमजन को पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए यह योजना संचालित की गई है। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अधिशासी अभियंता जल निगम ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन फेज-दो के तहत मेसर्स लारसेन एण्ड टूब्रो को आवंटित 124 परियोजनाओं के सापेक्ष 123 परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परियोजनाओं के समस्त कार्य जून 2025 तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाय। उच्च जलाशय के इरेक्शन की टी...