बाराबंकी, मई 16 -- बाराबंकी। कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों समीक्षा हुई। कहा, जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें विभागों को हैंडओवर कर दिया जाए। अधूरे कार्यों को पूरा कराने में तेजी लाएं। डीएम ने बनीकोडर और सिरौलीगौसपुर में आईटीआई कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के दिये। रामसनेहीघाट में कल्याण मंडप के अधूरे कार्य को शीघ्रता के साथ पूरा करने को कहा। बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के तहत जिन भवनों के निर्माण कार्य पूरे हो गए, जांच के बाद उन्हें सम्बन्धित विभाग को हैंडओवर कर दिया जाए। राजकीय पालीटेक्निक बाराबंकी में 60 सीटेड पुरुष छात्रावास के निर्माण कार्य को और र...