मिर्जापुर, दिसम्बर 10 -- मिर्जापुर। विन्ध्याचल मंडल के आयुक्त राजेश प्रकाश एवं मुख्य वन संरक्षक सुशान्त शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में बैठक हुई। मंडलायुक्त ने परियोजनाओं के निर्माण में आ रहीं दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए। बैठक से पूर्व मुख्य वन संरक्षक और मंडलायुक्त ने वन विभाग के कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही में वन विभाग से संबंधित समस्त प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। प्रभागीय वनाधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं ने प्रगति की जानकारी दी। विंध्याचल मंडल के आयुक्त राजेश प्रकाश ने सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का विभिन्न विभागों को निर्देश दिया। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्यों को समन्वय स्थापि...