वाराणसी, मई 31 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता बनारस में जिन 46 परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए एमओयू हुआ है, उनके कार्यों को संबंधित विभाग उच्च प्राथमिकता पर पूरा कराएं। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एमओयू क्रियान्वयन समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को डीएम ने यह निर्देश दिया। कहा कि 15 दिनों बाद इन प्रोजेक्टों की प्रगति पर फिर समीक्षा होगी। तब इन परियोजनाओं से जुड़े उद्यमी भी मौजूद रहें। बैठक में 46 निर्माणाधीन परियोजनाओं पर चर्चा हुई। ये परियोजनाएं 5683.43 करोड़ रुपये का निवेश कर रही हैं, जिससे 11992 लोगों को रोजगार मिलेगा। डीएम ने कहा कि एमओयू से सम्बन्धित एनओसी, राजस्व मामलों, भू-उपयोग बदलने, मानचित्र स्वीकृति, बिजली कनेक्शन, प्रदूषण एनओसी आदि का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए। जिससे समय पर इकाइयां शुरू हो सकें। ब...