शाहजहांपुर, मार्च 8 -- जनपद में कराएं जा रहे जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण वित्त मन्त्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रमुख सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव, जल निगम ग्रामीण के प्रबन्ध निदेशक डा. राज शेखर,डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के साथ कार्यस्थल पर जाकर किया। मन्त्री व उच्चाधिकारियों द्वारा जल जीवन मिशन में कार्यों में तैयार की गयी पेयजल योजनाओं हथौड़िया, जपनापुर, उदयापुर, तियुलक, पैना बुजुर्ग, पैना खुर्द एवं दौलतपुर पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया। कार्यस्थल पर रोड रेस्टोरेशन एवं ग्रामीणों द्वारा दर्शायी अन्य कमियों के सम्बन्ध में अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं फर्म प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से सूचित करते हुए निर्देशित किया कि उपरोक्त पेयजल योजनाओं पर पाई गयी कमियों एवं अन्य परियोजनाओं की ...