हाथरस, नवम्बर 19 -- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य की अध्यक्षता में हुई। प्रभारी मंत्री ने बैठक में कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि संचालित परियोजनाओं का कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हो जिससे परियोजनाओं का लाभ लाभार्थियों को प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद के शीर्ष प्राथमिकता में सम्मलित 07 परियोजनाओं के प्रगति एवं यथा स्थिति के संबंध में जानकारी की। जिस पर जिलाधिकारी अतुल वत्स ने सि0राऊ में बस स्टैंड के निर्माण हेतु भूमि के चिन्हीकरण, मेडिकल कॉलेज निर्माण, सासनी नानऊ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, ऑडीटोरियम, स्टेडियम के उच्चीकरण, स्ट्रीट फूड जोन विकसित किये जाने तथा पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा...