झांसी, नवम्बर 10 -- मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में शासन द्वारा झांसी मण्डल में सीएमआईएस पोर्टल पर 1 करोड़ रुपए से अधिक लागत की निर्माणकारी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक नवीन आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। मण्डलायुक्त ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि 1 करोड़ से अधिक लागत के ऐसे निर्माणाधीन कार्य जिनमें अवमुक्त धनराशि पूर्ण या आंशिक रुप से उपलब्ध है, उन परियोजनाओं का गुणवत्तापूर्ण निर्माण शीघ्रता के साथ ही पूर्ण कर सम्बन्धित परियोजना का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराते हुये सम्बन्धित विभाग को जनकल्याण के उपयोग हेतु हस्तान्तरित करायें, जिससे शासन द्वारा लक्षित निर्माण सम्बन्धी परियोजनाओं का आमजनमानस को समुचित लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि झांसी मण्डल में लक्षित 01 करो...