बलिया, मई 15 -- बलिया, संवाददाता। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण पूरा हो गया है, उसे हैंडओवर करें। डीएम ने सोनबरसा में 100 बेड के अस्पताल में बिजली के बचे कार्य जल्द पूरा कराने को कहा। मैरीटार गांव का इको पर्यटन विकास कार्य, सीएचसी चिलकहर, मनियर व चितबड़ागांव, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेलहरी में एकेडमिक ब्लॉक व बालिका छात्रावास के भवन निर्माण, पीएचसी हरपुर महाल खुर्द तथा ग्राम पंचायत बिसौली में प्राचीन मठ के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द पूरा करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...