विकासनगर, मई 26 -- अखतीर मेले में परियों से मिलने पहुंचे पवासी महासू महाराज दो दिन के प्रवास के बाद सोमवार शाम को देवती स्थित मंदिर के लौट गए। हरे भरे देवदार के जंगलों के बीच देववन में दो दिनों तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पवासी महाराज के लौटते ही मंदिर के कपाट साल भर के लिए बंद कर दिए गए। सोमवार रात से पवासी महासू महाराज का ग्रीष्मकालीन प्रवास पर देवती मंदिर में रहेंगे। देवता के लौटते ही हनोल, चातरा, बुठोतरा, सरास, खूनीगाड़, मोरी, शांदरा, शटंगधार, कोटी-चौसाल, कांडा आदि क्षेत्रों से गए श्रद्धालुओं के लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया। देवता के लौटने से पूर्व विधि विधान से शाही स्नान किया गया। बजीर पाशी बिल जयपाल सिंह पंवार ने बताया कि देवता की तीन दिवसीय यात्रा का दौरा सफल रहा। भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हुई। उन्होंने कहा कि इस बार पवासी...