विकासनगर, सितम्बर 9 -- कालसी ब्लॉक अंतर्गत खत विशायल के परियाड बैंड से पाटा मंडोली मोटर मार्ग पिछले कई सालों से जर्जर हाल में है, जिससे मोटर मार्ग से आवागमन करने वाले ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साल 2019 में आई आपदा में पाटा गांव के समीप सडक पर बने रपटे की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी दीवार के गिरने से रपटा कभी भी ध्वस्त हो सकता है जिससे वाहन दुर्घटना हो सकती है। जबकि, पाटा गांव से मंडोली के बीच कई जगह पेंटिंग उखड़ चुकी है व जगह जगह अनगिनत बड़े गड्ढे बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। कई बार शासन-प्रशासन से सड़क की मरम्मत करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। परियाड बैंड पाटा मंडोली मोटर मार्ग से ...