मेरठ, अक्टूबर 17 -- रंगीन रोशनी की अटखेलियों के साथ सोफिया स्कूल में स्टेज पर जैसे ही छात्राएं परियां बनकर उतरी, दर्शकों की तालियां गूंज उठी। स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर गुरुवार शाम शुरू हुआ प्लेटनिम जुबली समारोह सांस्कृतिक रंग, हुनर और श्रेष्ठ प्रस्तुतियों का गवाह बन उठा। समारोह में मुख्य अतिथि सोफिया की पूर्व छात्रा और वर्तमान में राजस्थान परिवहन विभाग की आईएएस अधिकारी शुभ्रा सिंह और मिशन सिस्टम ऑफ अजमेर की प्रोविंशियल सुपरवाइजर सिस्टर गेल मौजूद रहीं। शुभ्रा सिंह सहित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन से शुभारंभ किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आगाज ईश्वर को धन्यवाद देने के साथ प्रारंभ हुआ। छात्राओं ने प्रेयर डांस किया। जुबली सॉन्ग में सोफिया की वाइस प्रिंसीपल ने पियानो बजाकर प्रस्तुतियों को नया आयाम दिया। प्रिंसीपल सिस्टर मीना ने शुभ्रा स...