उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। परियर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शाह हॉस्पिटल और पावा मेडिकल सेंटर को बंद कर दिया। एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी में दोनों नर्सिंगहोम संचालकों से पंजीकरण प्रमाणपत्र मांगा गया, लेकिन कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि दोनों नर्सिंगहोम में काम करने वाला स्टाफ अप्रशिक्षित था और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही थी। विभाग ने तत्काल सभी भर्ती मरीजों को सुरक्षित स्थानांतरण के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भेजा। एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा, "बिना पंजीकरण और प्रशिक्षित स्टाफ के नर्सिंगहोम चलाना गंभीर उल्लंघन है। इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और भविष्य में किसी भी प...