उन्नाव, दिसम्बर 18 -- उन्नाव, संवाददाता। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर कस्बे में बेखौफ चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज रोड स्थित आर्यन ज्वेलर्स की दुकान का ताला काट दिया। अज्ञात चोर दुकान से चांदी के बच्चों के कंगन व खडुआ सहित करीब 10 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकान मालिक सुंदर स्वर्णकार पुत्र पुष्पराज स्वर्णकार निवासी थाना बिठूर, जिला कानपुर नगर ने कोतवाली सफीपुर में प्रार्थना पत्र देकर चोरी की सूचना दी। उन्होंने बताया कि दुकान में रखे चांदी के बच्चों के आभूषण, नाक की कील समेत करीब 10 ग्राम सोना चोरी हुआ है। बताया गया कि ज्वेलरी के साथ बर्तन और कुछ आर्टिफिशियल आभूषण भी दुकान में रखे जाते थे। सफीपुर थाना प्रभारी सुब्रत नारायण तिवारी ने ...