पूर्णिया, सितम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया के डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर परिमार्जन के मामले को लेकर पूरे जिले में जांच चल रही है वहीं सर्वाधिक लंबित मामले पूर्णिया पूर्व अंचल के मिले हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब अपर समाहर्ता के नेतृत्व में गई टीम ने जांच की। रिपोर्ट के अनुसार पूर्णिया पूर्व अंचल में कुल 17312 आवेदन में से 5782 आवेदन लंबित मिले हैं जबकि लंबित मामलों में दूसरे स्थान पर अमौर अंचल है वहां कुल 11959 मामलों में 2822 मामले लंबित है। उसी प्रकार कसबा में 9198 आवेदन में से 1428 मामले लंबित तो श्रीनगर में 2676 आवेदन में से मात्र 370 मामले लंबित हैं जबकि जलालगढ़ के 4325 आवेदन में से 873 मामले लंबित है। केनगर के 11819 आवेदन में से 2114 लंबित है, धमदाहा के 6876 आवेदन में से 1448 आवेदन लंबित, भवानीपुर के 1105 आवे...