पलामू, सितम्बर 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के किशुनदाहा मे मंदिर परिसर में साहित्यिक संस्था परिमल प्रवाह ने अपना 11वां स्थापना दिवस मनाया। 10 वर्ष पूर्व हिंदी दिवस के दिन स्थापित परिमल प्रवाह के स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम तिवारी की गरिमामय उपस्थिति रही। इसकी अध्यक्षता संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी व संचालन संस्थापक अध्यक्ष डॉ विजय प्रसाद शुक्ल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन सचिव विजय शंकर मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन रथिन्द्र नाथ झा ने किया। कार्यक्रम में परिमल प्रवाह ने युवा कवि रविशंकर पांडेय को उनके यात्रा वृत्तांत, बढ़ते कदम, रेंगती बातें, के लिए साहित्यश्री सम्मान से विभूषित किया गया। मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम तिवारी ने कहा कि देश को एक सूत्र में बांधने वाली हिंदी को सर्व ग्राह्य बनाने का अभियान...