रांची, सितम्बर 19 -- खूंटी, संवाददाता। स्वर्गीय परिबाल गौंझू की 15वीं पुण्यतिथि को श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके पैतृक गांव गनालोया एवं शहर के खूंटी टोली स्थित आवास में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। दोनों स्थानों पर हुई प्रार्थना सभाओं में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। श्रद्धालुओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने कहा कि स्व. परिबाल गौड़ू एक सामाजिक एवं धार्मिक प्रवृत्ति के सज्जन व्यक्ति थे। कार्यक्रम में उनके पुत्र संतोष गौंझू ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। अपने पिता के पुण्यतिथि के अवसर पर उन्होंने गरीबों के बीच वस्त्र वितरण भी किया। इस अवसर पर स्व गौंझू के व्यक्तित्व पर भी चर्चा की गई। मौके पर सतीश गौंझू, मौसमी साहू, आरती देवी, मनोज गौंझू, सुनीता देवी, गिरधा...