महोबा, दिसम्बर 7 -- महोबा, संवाददाता। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। शिक्षकों और छात्रों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शनिवार को शहर के डीएवी इंटर कालेज में डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक मनोज तिवारी ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा उतना ही दहाड़ेगा। बाबा साहब ने शिक्षा समानता, स्वच्छता और समाजिक न्याय पर जोर दिया। प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए बाबा साहब के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर विनोद कुमार गुप्ता, विपुन भाखरी, प्रमोद कुमार निरंजन, आशाराम मिश्र, रघुवीर शरण मिश्र, सत्येंद्र रत्नाकर, अनीता दीक्षित, छाया देवी,...