बिजनौर, दिसम्बर 6 -- कालागढ़। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई। शनिवार को कालागढ़ की केन्द्रीय कालोनी स्थित भगवान वाल्मीकि आश्रम में परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बाबा साहेब को पुष्पांजली अर्पित की गई। इस मौके पर वक्ताओ ने उपस्थित जनसमूह को बाबा साहेब के विचारों से अवगत कराया। संविधान की विषेशताओ पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओ ने उपस्थित लोगों से बाबा साहेब के विचारों का अनुसरण करने का आवहन किया। इस मौके पर सुरेश देवांतक, महेंद्र सिंह रवि, राकेश देवांतक, तिरवेंदर कुमार, महेंद्र कुमार, अंश कुमार, दीपक पवार, रवि नरंतक तथा डा. ओम प्रकाश सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...