हल्द्वानी, दिसम्बर 3 -- हल्द्वानी। डॉ बीआर आंबेडकर से परिनिर्वाण दिवस पर उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया जाएगा। डॉ. आंबेडकर जन्म दिवस समिति ने बुधवार को बैठक कर दमुवाढूंगा में छह दिसंबर को परिनिर्वाण दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। पदाधिकारियों ने बताया कि सुबह मंगलपड़ाव में बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया जाएगा। बैठक में राजा बहुगुणा और एडवोकेट हरीश आर्या को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में मूलनिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक चनियाल, दीप दर्शन, नफीस अहमद खान, हरीश सिनोली, सुंदरलाल बौद्ध, एडवोकेट संजय बगढ़वाल, विनोद, महेश चंद्र आर्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...