देवरिया, दिसम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। डॉ भीमराव आम्बेकर के परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों ने उन्हें याद किया। विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और उनके कार्यो को याद किया। शहर के सुभाष चौक पर डॉ अम्बेडकर मिशन महासंघ ने कार्यक्रम का आयोजन किया।महासंघ के अध्यक्ष ईं. बी. प्रसाद ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर की देन है कि भारत में दलितों, वंचितों, शोषितों तथा पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को सामाजिक व शैक्षणिक अधिकार मिला। सचिव डी.पी. बौद्ध ने कहा कि बाबा साहब के वजह से भारत में सामाजिक क्रान्ति आयी और संविधान के माध्यम समाज के हर वर्ग को उचित न्याय मिला। कार्यकर्ताओं ने शाम को कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धाजंलि दिया। इस दौरान शम्भू प्रसाद, एड. बीरकेश्वर गौतम, सुदर्शन प...