काशीपुर, अक्टूबर 9 -- काशीपुर। बहुजन सामज पार्टी ने कांशीराम परिनिर्वाण दिवस मनाया। गुरुवार को मानपुर रोड स्थित एक हाल में कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उनके जीवन परिचय के साथ-साथ उनके द्वारा बहुजन समाज के निर्माण के योगदान पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि कांशीराम ने पूरे जीवन भर बहुजन समाज को एक करने के लिए दिन-रात काम किया और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में बहुजन समाज पार्टी की चार-चार बार सरकार बनवाई। यहां पूर्व ग्राम प्रधान हरिप्रसाद, पंकज गौतम, पूर्व नायब तहसीलदार राम सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रिशिपाल रवि, अशोक कुमार, अनिल कुमार, परशुराम, करण सिंह, आशीष गौतम, बीना आर्य, सुमन गौतम, ओमवती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...