मेरठ, दिसम्बर 6 -- मेरठ। शनिवार को परिनिर्वाण दिवस के मौके पर कांग्रेसियों ने डॉ. भीमराम अंबेडकर को याद किया। कचहरी चौराहे पर लगी उनकी प्रतिमा पर फूल-मालाएं अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगी जाटव, चौधरी यशपाल सिंह, सैय्यद आमिर रजा रहे। दूसरी ओर, सेवादल कार्यकर्ताओं ने भी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव एसके शाहरूख के नेतृत्व में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस सेवादल नेता एसके शाहरूख ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण 6 दिसंबर 1956 को हुआ। वह आज भी दलितों पिछड़ों और वंचितों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं और भारतीय संविधान के माध्यम से उनके अधिकारों और समानता के लिए किए गए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...