बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। मेधा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीनदयाल त्रिपाठी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जिस असमानता की खाई को पाटने के लिए मुहिम छेड़ा था वह आज गहरी होती जा रही है। छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति छात्रों की शिक्षा के लिए बड़ा आधार है, लेकिन उसे एक-एक कर समाप्त किया जा रहा है। यह गरीब, दलित, अल्पसंख्यक बच्चों को अशिक्षित रखने का षड़यंत्र है और बाबा साहब के सपनों पर कुठाराघात है। उमेश पांडेय मुन्ना, राहुल तिवारी, चंद्रप्रकाश गौतम, भीमप्रकाश शाही, प्रतीक मिश्र, अंशू चौरसिया, अमरनाथ यादव, अमरनाथ यादव, रामू गौतम, उमाकांत गौतम, दीपक आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...