पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पीलीभीत, संवाददाता। अंबेडकर पायनियर्स सोसाइटी के तत्वावधान में बाबा साहब डॉक्टर आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। ईश्वर दयाल पासवान ने कहा कि बाबा साहब को मानने वाले सिर्फ भारत नहीं है। बल्कि देश के साथ अनेक देशों में मानते हैं और उनका सम्मान करते हैं। आज भारत का संविधान बदलने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समिति के पदाधिकारी श्रीगोपाल ने कहा कि हम सब बाबा साहब के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट रहें। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हम सब मिलकर बाबा साहब द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाएं कि बाबा साहब किसी एक के नहीं बल्कि जन जन के लिए जिंदगी भर काम करते रहे। महिलाओं के लिए उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, क्योंक...